भोपाल। भोपाल जिला तैराकी प्रतियोगिता 25 मई रविवार को स्थानीय प्रकाश तरण पुष्कर में भोपाल तैराकी संघ द्वारा आयोजित की जाएगी । आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी ने बताया कि प्रतियोगिता 04 वर्ग जिसमें की 11 वर्ष से शुरू होकर सीनियर बालक-बालिका वर्ग होंगे। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में 122 इवेन्टस आयोजित किया जाना है। इस प्रतियोगिता में भोपाल तैराकी संघ द्वारा पंजीकृत तैराक ही भाग ले सकते हैं , एवं इस प्रतियोगिता के माध्यम से भोपाल जिले की टीम का चयन किया जायेगा जो कि 53 वीं मध्यप्रदेश राज्य तैराकी प्रतियोगिता जो कि खंडवा के देवा इंडोर तरण ताल में 1 जून से 5 जून तक संपन्न होगी के लिए भोपाल टीम का चयन किया जाएगा ।भाग लेने के इच्छुक तैराक अपनी ऑनलाइन एंट्रीज़ दिनांक 22 मई तक भेज सकते हैं।