द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का हेड क्वार्टर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युद्ध विराम के बावजूद आतंक के खिलाफ जंग जारी रखने का फैसला सही है। पहलगाम में आतंकियों ने नाम पूछकर हिंदुओं की हत्या की।
अगर पाकिस्तान आतंकियों को भारत को सौंप देता, तो युद्ध की नौबत नहीं आती। शंकराचार्य स्वामी शुक्रवार को 4 दिनी प्रवास पर भोपाल पहुंचे। स्वामी 18-19 मई को जवाहर चौक स्थित शंकराचार्य मठ झरनेश्वर मंदिर में रुकेंगे।
यह सेना ही नहीं, देश की सभी महिलाओं का अपमान मंत्री विजय शाह द्वारा महिला कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की उन्होंने निंदा की। कहा, यह बयान लज्जाजनक है। यह भारतीय सेना ही नहीं, बल्कि देश की सभी महिलाओं का अपमान है। महिला कर्नल ने देश का गौरव बढ़ाया है।
मंत्री का ऐसा बयान शर्मनाक है। सेना के बारे में बोलते समय सावधानी जरूरी है। नेताओं को चाहिए कि वे राजनीति से ऊपर देश और सेना के बारे में सोचें।