मध्यप्रदेश बनेगा मेट्रो और रेल निर्माण का नया हब:रायसेन में बनेंगे मेट्रो कोच, भारत अर्थ को मिली 148 एकड़ जमीन

Updated on 15-05-2025 01:10 PM

अब मेट्रो रेल और वंदे भारत के कोच और रेलवे से जुड़े आधुनिक उपकरण भोपाल के पास रायसेन जिले में बनेंगे। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) रायसेन के उमरिया गांव में अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने बीईएमएल को 60.063 हेक्टेयर(148.45 एकड़) जमीन आवंटित की है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेंगलुरू में बुधवार को बीईएमएल के चेयरमैन और एमडी शांतनु रॉय को भूमि आवंटन पत्र सौंपा। बीईएमएल यहां मेट्रो कोच और रेलवे के रोलिंग स्टॉक का निर्माण करेगी। बीईएमएल लगभग 2 हजार करोड़ का निवेश करेगी।

सीएम यादव बेंगलुरू में बीईएमएल प्लांट भी पहुंचे। उन्होंने यहां बने 2100वें मेट्रो कोच को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। यह कोच अब मुंबई के लिए रवाना किया गया है। सीएम ने कहा कि रायसेन में यह यूनिट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है। इससे मप्र का औद्योगिक ईको सिस्टम मजबूत होगा। सीएम ने कहा कि अगले एक माह में रायसेन में रेल कोच निर्माण इकाई के लिए भूमि-पूजन किया जाएगा।

रॉय ने कहा कि रायसेन की इकाई देश की शहरी रेल प्रणाली को नई रफ्तार देगी। रॉय ने बताया कि यह कोच दिल्ली मेट्रो के माध्यम से मुंबई मेट्रो के लिए बनाया गया है।

इसमें ड्राइवर-लेस ऑपरेशन और स्मार्ट सुरक्षा प्रणालियां हैं। यह भारत का पहला मेट्रो कोच है जिसमें ऑन बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम लगा है। सिस्टम रियल-टाइम मेंटेनेंस और रिमोट जांच में मदद करेगा।

सीएम बोले- उमरिया में नई यूनिट का भूमिपूजन एक माह में...

  • पहले चरण में स्टेनलेस स्टील के कोच बनेंगे, आगे एल्यूमीनियम कोच भी बनाए जाएंगे। प्लांट में आधुनिक तकनीक और आधारभूत सुविधाएं होंगी। यह न केवल भारत की जरूरतें पूरी करेगा, बल्कि वैश्विक बाजार में भी उपयोगी होगा।
  • सामाजिक और आर्थिक लाभ स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। मजबूत सप्लाई चेन तैयार होगी। युवाओं के लिए स्किल डेवेलपमेंट के नए अवसर खुलेंगे।

दावा... 8 हजार करोड़ का निवेश, 19 हजार को रोजगार मुख्यमंत्री ने इंटरेक्टिव सेशन के बाद कहा कि निवेशकों को मप्र में आमंत्रित करने आया था। मैंने निवेशकों से चर्चा की है। उसमें सन फॉर्मा से 3 हजार करोड़, एचईएसएस से 2 हजार करोड़, बीईएमएल 1800 करोड़, अरविंद मील 600 करोड़, अभिनाथ समूह लॉजिस्टिक 100 करोड़, नाइज गारमेंट का 385 करोड़, एचटीसीएल टेक्नोलॉजी का 50 करोड़ का निवेश मिला है। सब मिलाकर 8 हजार करोड़ का निवेश है। जिससे कुल 19 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 May 2025
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मंत्रालय में खेल विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि खेलों को स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। इसके…
 17 May 2025
द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का हेड क्वार्टर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युद्ध विराम के बावजूद आतंक के खिलाफ जंग…
 17 May 2025
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने एक अहम फैसला सुनाया है। विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की अदालत ने एमपी पीएमटी-2009 परीक्षा में…
 17 May 2025
भोपाल के एक युवक ने दोस्तों के साथ होशंगाबाद रोड स्थित मोती महल डीलक्स होटल में खाना खाया। जहां पर खाने के बिल में पानी की बोतल पर एमआरपी से…
 17 May 2025
भोपाल। भोपाल जिला तैराकी प्रतियोगिता 25 मई रविवार को स्थानीय प्रकाश तरण पुष्कर में भोपाल तैराकी संघ द्वारा आयोजित की जाएगी । आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में भोपाल तैराकी…
 17 May 2025
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 19 मई तक स्थगित कर दी है। शाह ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के…
 17 May 2025
अगर आप इतिहास, कला और संस्कृति में दिलचस्पी रखते हैं या बच्चों को रचनात्मक माहौल देना चाहते हैं, तो 18 मई से भोपाल के राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स में 'संग्रहालय…
 17 May 2025
जबलपुर। मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का कथित बयान भी विवाद में है। देवड़ा इसे 'तोड़ मरोड़ कर पेश करना' ठहरा…
 17 May 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के गरीब, किसान (अन्नदाता), युवा और नारी कल्याण के लिए संकल्पित है। भगवान श्रीराम की संस्कृति को मानते हुए सरकार…
Advt.