महासमुंद । राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों तक शासन-प्रशासन की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तीसरे चरण में आज विकासखंड पिथौरा के ग्राम पंचायत गोड़बहाल में समाधान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास की 12 ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए कुल 3639 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3629 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष 10 आवेदन शासन स्तर से संबंधित होने के कारण लंबित हैं, जिनका निराकरण शीघ्र किया जाएगा। शिविर स्थल पर ही 147 नए आवेदनों का पंजीयन भी किया गया।शिविर में ग्रामीणों को उनके आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी दी गई तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
शिविर में जनपद अध्यक्ष उषा पुरुषोत्तम धृतलहरे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल जनता से सीधे संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का समय पर समाधान करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने सुझाव व समस्याएं खुलकर रखें।