रायपुर । चरामेति फाउंडेशन के द्वारा आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर को आठ नग व्हीलचेयर प्रदान किया गया। अम्बेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर और सहायक अधीक्षक डॉ. अनिल बघेल की उपस्थिति में चरामेति फाउंडेशन के राजेंद्र ओझा, प्रेम प्रकाश साहू, जी. पी. अखिलेश, शेखर गोस्वामी, अनीता अग्रवाल, गौरव दुबे और वीरेंद्र के द्वारा मरीजों के उपयोग हेतु व्हीलचेयर प्रदत्त किया गया।
संस्था के राजेंद्र ओझा के अनुसार अम्बेडकर अस्पताल में समय के साथ उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है जिसे देखते हुए फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने जनहित में सहयोग करते हुए व्हीलचेयर देने का निर्णय लिया। संस्था को यह व्हीलचेयर श्रीमती सुभाषिनी जतिंदर भनोट, सुनीला बेन पंड्या, डॉ. शीला गोयल, डॉ. जे. के. गोयल, प्रेम नारायण सोलंकी, ए. के. गांगुली, घनश्याम सराठे, वीरेंद्र आदिल, महेंद्र भाई राठौर, बनवारी लाल जी अग्रवाल, वी.के. महालय, मृणालिका ओझा, रोशन बहादुर इत्यादि के सहयोग से प्राप्त हुआ।