बालोद । सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत बालोद जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में जिला जनसंपर्क कार्यालय बालोद द्वारा नियमित रूप से स्टाॅल लगाकर केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित छायाचित्रों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस दौरान जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा शिविर में उपस्थित होने वाले अतिथियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों विभाग की मासिक पत्रिका ’जनमन’ एवं ’संवाद से समाधान’ पाम्पलेट्स का वितरण भी किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में नगरीय निकाय के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में जिला जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा अतिथियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को बड़ी संख्या में जनमन पत्रिका एवं ’संवाद से समाधान’ पाम्पलेट्स का वितरण किया।