कोंडागांव । जिला चिकित्सालय कोण्डागांव में संचालित केंटीन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डी के देवांगन द्वारा निरीक्षण कर खाद्य सामाग्रियों के जांच हेतु नमूने लिये गए। जिला चिकित्सालय के कैंटीन में भोजन का निर्माण सिद्धीदात्री स्व सहायता समूह के द्वारा की जाती है। कैंटीन में भोजन तैयार कर हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को वितरीत किया जाता है। भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा नमूना लेने की कार्यवाही की गई, जिसमें मरीजों के लिए तैयार भोजन में से दाल और सब्जी तथा सूखा राशन का नमूना लिया गया है और इसे जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। कैंटीन के निरीक्षण के दौरान खाद्य लाइसेंस के नियमों के पालन में कुछ कमियां पाई गई हैं, जिसे सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया है।