कोंडागांव। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोंडागांव सहित पूरे राज्य में पीएम आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के लिए मंगलवार को गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। इसी कड़ी में जिले के समस्त जनपदों में भी गृह प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया इस दौरान लाभार्थी परिवारों को पूरे हर्षोल्लास के और रीति रिवाजों के साथ गृह प्रवेश कराया गया।
गृह प्रवेश कार्यक्रम को ख़ास बनाने हेतु प्रत्येक हितग्राही के घर में रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलन तथा हवन-पूजन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। जिससे जनभागीदारी को बढ़ावा मिला। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें संबंधित योजनाओं से जोड़ने की पहल की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल एक आवास देना नहीं, बल्कि लाभार्थियों के परिवार में सामाजिक व आर्थिक बदलाव लाना है।