कौन लौटा वापस, किसे मिलेगी जगह, आईपीएल शुरू होने पर ऐसी हो सकती है KKR और RCB की प्लेइंग 11

Updated on 16-05-2025 02:30 PM
बेंगलुरु: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर के बीच IPL 2025 का 58वां मैच खेला जाएगा। यह मैच 16 मई 2025 को होगा। इस मैच में बारिश की संभावना है। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है, लेकिन इस सीजन में गेंदबाजों को भी मदद मिली है। दोनों टीमें मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी। आरसीबी टॉप दो में जगह बनाने की कोशिश करेगी, वहीं केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होगी।

पाइंट्स टेबल में कैसे हालात?

आरसीबी की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है। पिछले मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से हराया था। विराट कोहली ने 62 रनों की शानदार पारी खेली थी। केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। उन्होंने 12 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। पिछले मैच में केकेआर को सीएसके से 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अजिंक्य रहाणे ने 48 रनों का योगदान दिया था। आरसीबी और केकेआर के बीच अब तक 35 मैच खेले गए हैं। केकेआर ने 21 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 14 मैच जीते हैं।

कैसी हो सकती हैं प्लेइंग 11?

आरसीबी की प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उन्हें सबसे बड़ा झटका इस बात का लगेगा कि जोश हेजलवुड अब बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में टीम में लुंगी एनगिडी को कल केकेआर के खिलाफ मौका मिल सकता है। वहीं बाकी की टीम वैसी ही रह सकती है। देखना होगा कि आरसीबी की टीम फिल सॉल्ट से ओपनिंग कराती है या जैकब बेथेल से।


केकेआर की टीम में बदलाव नहीं

विदेशी खिलाड़ियों के वापस ना लौटने से केकेआर की टीम को कोई दिक्कत नहीं होगी। केकेआर की टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं जो ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से हों। ऐसे में उनकी टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, मोईन अली जैसे विदेशी खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। वहीं उनके बाकी खिलाड़ी वैसे ही टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI:

विराट कोहली, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा।

केकेआर की संभावित प्लेइंग XI:

सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगक्रिश रघुवंशी, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 May 2025
नई दिल्ली: भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में अपने तीसरे…
 17 May 2025
नई दिल्ली: शुक्रवार रात जब दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर दूर भाला फेंका तो पूरे देश का सीना गर्व चौड़ा हो गया। नीरज ने पहली बार इस…
 17 May 2025
नई दिल्ली: रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद इस फॉर्मेट में नए कप्तान को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। रोहित के उत्तराधिकारी में एक नहीं बल्कि चार-चार…
 17 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 30 मई से कैंटरबरी में शुरू होने वाली दो मैचों की…
 17 May 2025
इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। हर साल फैंस इल लीग के शुरू होने का इंतजार करते हैं। आईपीएल 2025 टूर्नामेंट…
 16 May 2025
नई दिल्ली: WWE हॉल ऑफ फेमर और प्रसिद्ध रेसलिंग कमेंटेटर जिम रॉस को कोलोन कैंसर होने का पता चला है। 73 साल के रॉस, जिन्हें फैंस प्यार से गुड ओएल जेआर के…
 16 May 2025
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं। अफरीदी अक्सर भारत को लेकर ऐसे बयान दे देते हैं जिनके चलते उन्हें देश में एकदम पसंद…
 16 May 2025
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के एक बार फिर से शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि मिचेल स्टार्क आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों से…
 16 May 2025
बेंगलुरु: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर के बीच IPL 2025 का 58वां मैच खेला जाएगा। यह मैच 16 मई 2025 को होगा। इस मैच में बारिश की संभावना है। पिच बल्लेबाजी…
Advt.