मिचेल स्टार्क के जाने से परेशान ना हो दिल्ली कैपिटल्स... IPL खेलने को बेताब हैं ये 3 बॉलर, बस बुलाने की देर
Updated on
16-05-2025 02:31 PM
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के एक बार फिर से शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि मिचेल स्टार्क आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। स्टार्क को आईपीएल 2025 की नीलामी में 11.75 करोड़ में खरीदा गया था। उन्होंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया।मिचेल स्टार्क कर रहे थे शानदार प्रदर्शन
मिचेल स्टार्क ने 12 मैच खेले, 14 विकेट लिए और पांच विकेट लेने वाले दिल्ली के पहले तेज गेंदबाज बने। दिल्ली कैपिटल्स अभी पॉइंट्स टेबल में 6 जीत और 4 हार के साथ पांचवें स्थान पर है। शुरुआत अच्छी होने के बाद, उनका प्रदर्शन थोड़ा खराब हुआ है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे और 18 पॉइंट्स तक पहुंचने होंगे। ऐसे में स्टार्क की जगह दिल्ली की टीम को एक तगड़े गेंदबाज की जरूरत होगी। इस रिपोर्ट में हमने आगे ऐसे तीन गेंदबाजों की बात की है जो इस सीजन स्टार्क की जगह ले सकते हैं।