BCCI ने अपने सूरमा खिलाड़ी को किया नजरअंदाज, India A से नाम है गायब कहीं इंग्लैंड दौरे से भी न कट जाए पत्ता
Updated on
17-05-2025 12:13 PM
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 30 मई से कैंटरबरी में शुरू होने वाली दो मैचों की श्रृंखला के लिए शुक्रवार को भारत ए टीम में शामिल किया गया। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल का भारत का टेस्ट कप्तान बनना तय है। गिल और बी साई सुदर्शन छह जून से नॉर्थम्पटन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।भारत ए का दौरा इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले होगा। ए टीम 13 से 16 जून तक बेकेनहैम में सीनियर टीम के साथ एक ‘इंट्रा-स्क्वाड’ मैच भी खेलेगी। पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा। हालांकि, इंडिया ए के स्क्वाड से एक बड़ा नाम गायब है। हम बात कर रहे हैं अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की, जो लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम से दूर हैं।