टेस्ट कप्तानी को लेकर बवाल जारी! जसप्रीत बुमराह के लिए नहीं, इस खिलाड़ी के सपोर्ट में हैं रवि शास्त्री
Updated on
17-05-2025 12:14 PM
नई दिल्ली: रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद इस फॉर्मेट में नए कप्तान को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। रोहित के उत्तराधिकारी में एक नहीं बल्कि चार-चार नामों की चर्चा है। इसमें सबसे शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम चल रहा है। माना जा रहा है कि शुभमन गिल के नाम पर मुहर लगनी लगभग तय है, लेकिन कप्तानी की रेस में शामिल जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को लेकर भी विचार किया जा है।सुनील गावस्कर, रविचंद्रन अश्विन और संजय मांजरेकर जैसे दिग्गज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री की एक अलग राय है। रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में बताया कि भारतीय टीम को अब एक नया नजरिया अपनाने की जरूरत है। ऐसे में टीम के लिए कप्तान भविष्य को ध्यान में रखकर चुना जाना चाहिए।