सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म जो बनी लोगों के गुस्से का शिकार! औरंगजेब बनने वाले थे विक्की कौशल, करीना थीं जहांआरा
Updated on
16-05-2025 02:42 PM
साल 2019 था। कोविड-19 अभी आया नहीं था। बॉलीवुड फल-फूल रहा था, और नेपोटिज्म सिर्फ़ एक चर्चा का विषय था, जिसने अभी तक किसी के करियर को पटरी से नहीं उतारा था। इसकी शुरुआत एक फ़िल्म से हुई, जो कभी फ़्लोर पर भी नहीं आई और फिर भी इसने हिंदी सिनेमा का परिदृश्य बदल दिया। अब तक की सबसे महंगी बॉलीवुड फ़िल्म के रूप में प्रचारित इस फ़िल्म में सात बड़े नाम थे और इसे दुनिया के सबसे बड़े निर्देशक ने निर्देशित किया था। करण जौहर की 'तख्त' बाकी फ़िल्मों से ज़्यादा बड़ी थी। लेकिन फिर इसका क्या हुआ?साल 2019 में, करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद अपने अगले निर्देशन की घोषणा की। 'तख्त' नाम की यह पीरियड ड्रामा सम्राट शाहजहां के शासनकाल के अंत में मुगल साम्राज्य में सत्ता हथियाने के इर्द-गिर्द घूमता है। फिल्म का फोकस दो राजकुमारों- आलमगीर (औरंगजेब) और दारा शिकोह की गद्दी के लिए लड़ाई पर बेस्ड था। करण जौहर ने इसे 'मध्ययुगीन काल में कभी खुशी कभी गम' के जैसे बनाने का सोचा। फिल्म में शाहजहां के रोल में अनिल कपूर, औरंगजेब के रूप में विक्की कौशल, राजकुमार दारा शिकोह के रूप में रणवीर सिंह, राजकुमारी जहांआरा के रूप में करीना कपूर और राजकुमारी रोशनआरा के रूप में भूमि पेडनेकर सहित कई ब्लॉकबस्टर कलाकार थे। आलिया भट्ट को औरंगजेब की पत्नी दिलरस बानो के रोल में लिया गया था, जबकि जान्हवी कपूर को दारा शिकोह की पत्नी नादिरा का किरदार निभाना था।
फिल्म का बजट था 250 करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को 250 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनाया जाना था, जो उस समय हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फिल्म थी। उस समय ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (220 करोड़ रुपये) सबसे महंगी हिंदी फिल्म थी। तब से, ब्रह्मास्त्र और आदिपुरुष ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगर तख्त को उसके निर्धारित बजट पर बनाया जाता, तो यह बाहुबली पार्ट वन (180 करोड़ रुपये का बजट) और पुष्पा द राइज (100 करोड़ रुपये का बजट) से भी बड़ी होती।