पूकी के कारण अरमान और विद्या में टेंशन, अभिरा को कावेरी देगी दिलासा, 'ये रिश्ता क्या...' में मचेगा घमासान
Updated on
15-05-2025 05:28 PM
टीवी की दुनिया के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का जलवा कायम है। एक ओर जहां 18वें हफ्ते की TRP रेटिंग में यह नंबर-3 पर टिकी हुई है, वहीं शो में नए प्लॉट ट्विस्ट से दर्शकों का खूब मनोरंजन भी हो रहा है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस सीरियल की मौजूदा कहानी में काफी कुछ ऐसा हो रहा है, जो इसके चाहने वालों को इमोशनल कर रहा है। अरमान अपनी बेटी नवजात बेटी पूकी के लिए बहुत ही पजेसिव है। इस कारण पूरा पोद्दार परिवार टेंशन में है। लेकिन इस वजह से अरमान और अभिरा के बीच की दूरियां भी बढ़ने लगी हैं।पूकी की हर बात का जरूर से ज्यादा खयाल रख रहा अरमान, अभिरा को बेटी से दूर रखता है। अब इसी कारण आने वाले एपिसोड में अरमान का अपनी मां विद्या के साथ भी रिश्ता बिगड़ने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में, पोद्दार परिवार अरमान और अभिरा की बेटी पूकी के नहावन की रस्म मनाते हुए दिखाई देंगे। इसके लिए जहां एक तरफ जश्न का माहौल होगा, वहीं अरमान की हरकतों से सब घबराने वाले हैं।