'बीवी के साथ बैठकर अमिताभ सारे एक्प्रेशंस दे रहे', रेखा ग्लैमरस अंदाज में स्टेज पर पहुंची थीं तो बोल पड़े लोग

Updated on 12-05-2025 03:22 PM
आज हम बात करने जा रहे हैं एक इवेंट में पहुंचीं रेखा के उस थ्रोबैक वीडियो के बारे में जिसमें एक्ट्रेस वेस्टर्न आउटफिट में दिख रही थीं। वहीं कैमरे में वहां आसपास का नजारा भी कैप्चर हुआ, जिसमें अमिताभ बच्चन के रिएक्शन दिख रहे हैं। इस इवेंट में अमिताभ के साथ वहां जया बच्चन भी मौजूद थीं।

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा और जया बच्चन का लव ट्राइएंगल हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। इंडस्ट्री में कुछ बड़े-बड़े स्टार्स के अफेयर की चर्चा ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं, जिनमें से अमिताभ और रेखा के किस्से भी रहे हैं। जया बच्चन और अमिताभ की शादी के बाद से रेखा के साथ उनके अफेयर की चर्चा सुर्खियों में रही। हालांकि, ये भी सच है कि अमिताभ ने कभी भी इसे लेकर कुछ भी खुलकर नहीं कहा, वहीं रेखा खुलकर अपने मन की बातें कई बार बता चुकी हैं।

लोगों ने खूब सारे रिएक्शंस भी दिए

वहीं दूसरी तरफ अमिताभ और रेखा के बीच अफेयर की चर्चा को इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया कि एक्टर ने उनके साथ काम तक करना बंद कर दिया। वहीं एक वीडियो क्लिप में कुछ ऐसी चीजें कैप्चर हुईं जो ऐसे ही इमोशंस को दिखाने में सफल साबित होता दिख रहा। इस वीडियो पर लोगों ने खूब सारे रिएक्शंस भी दिए हैं।

अमिताभ की विजुअल्स भी खूब कैप्चर हुए

ये वीडियो एक अवॉर्ड शो का है, जिसमें रेखा मंच पर अवॉर्ड देने के लिए पहुंचती हैं। इस क्लिप में रेखा वेस्टर्न लुक में काफी गॉरजस दिख रही हैं। इस वीडियो में जहां उनकी खूबसूरती से नजरें हटा पाना फैन्स के लिए मुश्किल हो रहा, वहीं अमिताभ की झलकियां देखकर भी लोग कुछ ऐसी ही बातें कर रहे हैं। इस वीडियो में रेखा संजय दत्त को अवॉर्ड देती दिख रही हैं, वहीं अमिताभ की विजुअल्स भी खूब कैप्चर हुए हैं।

'कितने प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं बच्चन जी रेखा जी को'

अब इस वीडियो पर लोगों ने भी जमकर कॉमेंट किए हैं। एक ने कहा है- माय गॉड, जरा अमिताभ बच्चन को तो देखो। एक ने कहा- कैमरेमैन को देखो, अमिताभ का शॉर्टस इसने हर एंगल से लिया है। एक और ने कहा है- जया को देखो, ऐसा लग रहा है कि कितनी जल-भुन रही हैं। एक और ने कहा- हाय, कितने प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं बच्चन जी रेखा जी को। एक अन्य यूजर ने कहा- हाय राम, अमिताभ उन्हें कैसे देख रहे हैं। वहीं एक और ने कहा- बीवी के साथ बैठकर वो सब तरह के एक्प्रेशंस दे रहे हैं।

'दो अंजाने' की शूटिंग के दौरान रेखा और अमिताभ

एक बार एक पॉडकास्ट पर हनीफ जावेरी ने बताया था कि फिल्म 'दो अंजाने' की शूटिंग के दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन करीब आ गए थे। उन्होंने कहा था, 'वे बहुत करीब आ गए, मुझे नहीं पता था कि उन्हें प्यार हो गया है लेकिन वो 100 पर्सेंट प्यार था। उसी दौरान कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट हुआ और जया बच्चन ने पत्नी धर्म निभाते हुए पति की खूब सेवा की। वो ज्यादातर समय अस्पताल में रहती थीं और जब अमिताभ बच्चन को होश आया और उन्हें जया के समर्पण का पता चला तो पत्नी की तरफ मुड़ गए और खुद को बदलने की कोशिश की।'

जया ने रेखा से कह दी थी ये बात

वहीं फिल्मी दुनिया में इनसे जुड़े ढेरों किस्से में से एक किस्सा ये है कि अमिताभ की गैर मौजूदगी में एक बार जया बच्चन ने रेखा को अपने घर आमंत्रित किया था। बताया जाता है कि जया ने रेखा को अच्छे से खाना खिलाया और उनसे खूब बातें कीं और जब वो जाने लगीं तो जया ने उनसे कहा था- अमिताभ मेरे हैं, वो मेरे थे और मेरे ही रहेंगे। कहते हैं कि जया की इन बातों के बाद रेखा ने अपने कदम पीछे खींच लिए और अमिताभ बच्चन से दूर हो गईं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 May 2025
मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में नजर आईं अद्रिजा सिन्हा ने कमाल कर दिया है। उन्होंने 12वीं क्लास के AISSCE एग्जाम्स में 94.6% हासिल…
 16 May 2025
हेमा मालिनी ने हाल ही एक इंटरव्यू में फिल्म 'क्रांति' के सेट पर हुए एक हादसे के बारे में बताया, जिसमें परवीन बाबी को चोट लग गई थी। हेमा मालिनी…
 16 May 2025
'बिजली बिजली' गाने से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पलक तिवारी मानती हैं कि जानी -मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी होने से उन्हें पहचान जरूर मिली, मगर रोल…
 16 May 2025
साल 2019 था। कोविड-19 अभी आया नहीं था। बॉलीवुड फल-फूल रहा था, और नेपोटिज्म सिर्फ़ एक चर्चा का विषय था, जिसने अभी तक किसी के करियर को पटरी से नहीं…
 15 May 2025
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज एक बार फिर अपने भारतीय फैंस के बीच धूम मचाने के लिए आ रहे हैं। उनकी जासूसी एक्शन थ्रिलर 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' शनिवार,…
 15 May 2025
स्मृति ईरानी राजनीति में आने से पहले टेलीविज़न पर एक जाना-माना चेहरा थीं। उन्होंने टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी वीरानी की भूमिका से हर दिल…
 15 May 2025
भोजपुरी एक्टर और राजनेता रवि किशन ने साल 1993 में प्रीति शुक्ला से शादी की थी। इनके चार बच्चे हैं, एक बेटा और तीन बेटियां। उनकी बड़ी बेटी तनिष्का शुक्ला…
 15 May 2025
टीवी की दुनिया के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का जलवा कायम है। एक ओर जहां 18वें हफ्ते की TRP रेटिंग में यह नंबर-3 पर टिकी हुई है,…
 12 May 2025
आज हम बात करने जा रहे हैं एक इवेंट में पहुंचीं रेखा के उस थ्रोबैक वीडियो के बारे में जिसमें एक्ट्रेस वेस्टर्न आउटफिट में दिख रही थीं। वहीं कैमरे में…
Advt.