406 किमी नई बिजली लाइन बिछाई:700 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए... 5.20 लाख लोगों को फायदा

Updated on 28-02-2025 10:24 AM

अरेरा कॉलोनी और शाहपुरा से लेकर जहांगीराबाद, चांदबड़ और सुल्तानिया रोड, एयरपोर्ट रोड सहित आसपास के अन्य इलाकों की 5 लाख से अधिक आबादी की बिजली से जुड़ी समस्याओं से निजात के लिए नई बिजली लाइन बिछाने और नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ मौजूदा ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के काम चल रहे हैं। पिछले एक साल में शहर में 406 किमी नई बिजली लाइन बिछाई जा चुकी है।

700 से ज्यादा नए ट्रांसफार्मर लग चुके हैं और 570 की क्षमता बढ़ाई जा चुकी है। अब तक केंद्र सरकार की रिवेंप्ड रिफॉर्म्स डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरआरडीएस ) से यह काम चल रहे हैं। इसके साथ एक नई योजना न्यू डेवलपमेंट स्कीम भी आ गई है।

बिजली कंपनी के अफसरों के अनुसार शहर का दायरा बढ़ रहा है। इसी अनुपात में शहर की आबादी भी बढ़ रही है। इसको देखते हुए बिजली का इंफ्रास्ट्रक्चर भी बदला जा रहा है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि भोपाल में केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत करीब 300 करोड के वर्क आर्डर जारी किए जा चुके हैं। एनडी योजना में जुड़े ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के 59 वर्क आर्डर जारी हो चुके।

ये काम भी हो रहे, फॉल्ट होने की दिक्कत दूर होगी

  • 33 केवी क्षमता की बिजली लाइन को इंटरकनेक्ट किया जा रहा है।
  • 33 केवी लाइन को अलग अलग करके लंबे फीडर छोटे किए जा रहे हैं।
  • अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं।
  • घरों तक बिजली पहुंचाने वाले वितरण ट्रांसफार्मर और सब स्टेशन में लगे बड़े ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जा रही है।

इससे ये फायदे होंगे

  • वोल्टेज कम या ज्यादा होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
  • बिजली की क्वालिटी सुधरने से अचानक कुछ देर के लिए बिजली गुल होने (ट्रिपिंग ) की समस्या खत्म होगी।
  • बिजली चोरी पर नकेल कसी जा सकेगी।
  • फीडर्स की लंबाई कम होने से फॉल्ट होने की दिक्कत दूर होगी।

एक लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर भी लगे: इसी योजना के शहर में अब तक 1 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर कोलार चांदबड़ करोंद भानपुर और उनसे सटे इलाकों में किया गया है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 May 2025
जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी की लापरवाही के कारण शाजापुर की रवीना मेवाड़ा को 2018 में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष पास करने के बावजूद अब तक मूल अंकसूची नहीं मिली है। रवीना…
 16 May 2025
राजधानी के हुजूर तहसील क्षेत्र में गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि पर बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के…
 16 May 2025
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल (ईओडब्ल्यू) ने 3 करोड़ रुपए के गबन के मामले में पांच साल से फरार आरोपी नीरज चतुर्वेदी की गिरफ्तारी कर लिया है। नीरज ने कर्मचारी संचालनालय…
 16 May 2025
प्रदेश में किसानों को सोलर पम्प देने की तैयारी में जुटी मोहन यादव सरकार ने इसको लेकर नियम तय कर दिए हैं। किसानों को जो सोलर पम्प दिए जाएंगे उनके…
 16 May 2025
भोपाल में 12 मई को बाणगंगा चौराहे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मामले में लापरवाही सामने आने पर टीटी नगर थाने के प्रभारी सुधीर अर्जरिया को देर रात लाइन…
 16 May 2025
मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश के बीच गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 17 मई से उत्तरी हिस्से के जिलों में हीट वेव यानी, गर्म हवाएं चलने का…
 16 May 2025
भोपाल। गोविंदपुरा क्षेत्र में प्रेम त्रिकोण में एक युवती के प्रेमी ने उसके दोस्त की हत्या कर दी। युवक नर्मदापुरम से गौतम नगर में रहने वाली अपनी मुंहबोली बहन से मिलने…
 16 May 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है। उधर आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में होने…
 15 May 2025
अब मेट्रो रेल और वंदे भारत के कोच और रेलवे से जुड़े आधुनिक उपकरण भोपाल के पास रायसेन जिले में बनेंगे। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) रायसेन के उमरिया गांव…
Advt.